‘‘सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज में स्काउट्स ने मनाया ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’
“विद्या भारती” अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, शामली में भारत स्काउट और गाईड जनपद शामली द्वारा स्काउटिंग तृतीय सोपान का शिविर चल रहा है। इस शिविर के माध्यम से विद्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनाया गया।
आचार्य कुलदीप कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन वृŸा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उप प्रधानाचार्य मलूक चन्द ने सरदार पटेल के जीवन के कई उत्प्ररेक संस्मरण प्रस्तुत करते हुए कहा – सरदार पटेल देश के प्रत्येक नागरिक में अटूट देशभक्ति और राष्ट्र समर्पण की भावना चाहते थे। जिला स्काउट संगठन कमिश्नर सुरेश कुमार ने सरदार पटेल की राष्ट्रीय दृष्टि एक परिवार की सी बताई। विद्यालय छात्रों ने एकता का परिचय देते हुए ‘‘रन ऑफ यूनिटी’’ दौड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला गाईड कमिश्नर गीता रानी, स्काउट मास्टर प्रमोद कुमार, मोहर सिंह, अरविन्द कुमार, सोमदत्त आर्य ने भी अपना वक्तव्य रखा। विद्यालय छात्र प्रीत पाराशर, आर्यन शर्मा, अनन्त कश्यप, बादल, आदित्य आदि स्काउट्स ने भी एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस अवसर पर आचार्य अरविन्द कुमार, ब्रिजेश कुमार, नीटू कश्यप, योगेन्द्र कुमार, मधुबन शर्मा, पुष्पेन्द्र शर्मा, संजू, आशीष कुमार, प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
और पढ़े:- पूर्व छात्र परिवार मिलन समारोह-1974 बैच
[…] और पढ़े:- ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ […]
[…] और पढ़े:- ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ […]