Home पंजाब “सर्वहितकारी सुरभि दिए” का लोकार्पण

“सर्वहितकारी सुरभि दिए” का लोकार्पण

157
0
inauguration-of-all-beneficial-surbhi-diya-in-vidya-dham
inauguration-of-all-beneficial-surbhi-diya-in-vidya-dham

विद्या धाम में ‘सर्वहितकारी सुरभि दिए’ का लोकार्पण

‘शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन’ के मंत्र के साथ कार्य कर रही विद्या भारतीः श्री गोविंद महंत

जालंधर | ‘बलाचौर के पास ‘ग्राम रत्तेवाल’ में सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब द्वारा ‘सर्वहितकारी सुरभि दिए’ का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। ये दिए ‘देशी गाय के गोबर’ से निर्मित किए जा रहे हैं। इन सुरभि दियों के द्वारा एक ओर रत्तेवाल के 30 परिवारों को रोजगार मिल रहा है तो दूसरी ओर देशी गाय के गोबर की उपयोगिता भी समाज में बढ़ने के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिल रहा है।’ ये शब्द विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री विजय सिंह नड्डा ने विद्या धाम के ‘डा. अंबेडकर’ सभागार में कहे। अवसर था ‘सर्वहितकारी सुरभि दिए’ के लोकार्पण कार्यक्रम का। इससे पूर्व रत्तेवाल गाँव में सुरभि दिए निर्माण से संबंधित एक छोटी फिल्म भी दिखाई गई। विजय नड्डा ने इन सुरभि दियों की जानकारी देते हुए कहा कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान का लक्ष्य उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ साथ समाज को उचित देना भी है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रकल्प प्रारंभ किया गया है। आगे नड्डा ने कहा कि यह इस प्रकल्प के लिए रत्तेवाल के ‘स्वामी राम कृष्ण तीर्थ’ का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त है। स्वामी राम कृष्ण तीर्थ ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति को इस प्रकल्प हेतु एक बड़ा भवन उपलब्ध करवाया है। रत्तेवाल वासियों को रोजगार मिले, इस दृष्टि से भी यह प्रकल्प पूर्ण सिद्ध हो रहा है। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविंद महंत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रयास पूरे देश में चल रहे हैं जिनमें लगभग दो लाख लोगों को रोजगार भी प्राप्त हुआ है। आगे बोलते हुए महंत ने बताया कि विद्या भारती ‘शिक्षा, संस्कार और स्वावलंबन’ के मंत्र साथ शिक्षा क्षेत्र में काम कर रही है।

और पढ़े:- सबसे अधिक भारतीय झंडे बनाने का रिकार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here