विद्यार्थियों में वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करने का उद्यम है गणित विज्ञान मेला
विभिन्न प्रांतों मे आयोजित गणित विज्ञान मेले की झलकियां
विद्या भारती उत्तर बिहार का प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय गणित-विज्ञान मेला सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, में आयोजित किया गया। मेले में उत्तर बिहार प्रांत के सभी 22 जिलों से सात प्रतिभागी विद्यार्थियों ने वैदिक गणित, विज्ञान एवं कंप्यूटर विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपने मॉडल्स प्रदर्शित किए। इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य विद्यार्थियों को गणित-विज्ञान के क्षेत्र में प्राचीन एवं अर्वाचीन उपलब्धियों से अवगत कराते हुए उनमें क्रिया आधारित अध्ययन, अवलोकन, अन्वेषण एवं संश्लेषण की प्रवृति का विकास करना एवं वैज्ञानिक नवाचार को प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि उत्पन्न करने और विकसित करने में विज्ञान मेले सहायक सिद्ध हो सकते हैं। इससे विद्यार्थियों में आत्म स्वावलंबन ओर आत्मनिर्भरता का भी विकास होता है। लोक शिक्षा समिति, बिहार के प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार ने बताया कि संस्थागत पुरस्कारों एवं व्यक्तिगत पुरस्कारों के आधार पर ओवर ऑल चैंपियनशिप का पुरस्कार महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता, सीवान ने प्राप्त किया।
बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए मॉडल्स
विद्या भारती के विद्यालयों में पढ़ने वाले बाल वैज्ञानिकों ने गंदे पानी को साफ़ करने की मशीन, कम्प्यूटर का इतिहास, कोयले का संरक्षण करने का वैज्ञानिक उपाय, दैनिक जीवन में रासायनिक चक्र, सड़क दुघर्टना रोकने वाला यंत्र, सौर ऊर्जा से संबंधित कई प्रयोगात्मक मॉडल प्रस्तुत कर अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में