मोकलसर। कार्तिक कृष्णा अष्टमी, मंगलवार, पुष्य नक्षत्र, सिद्ध योग एवं अभिजीत मुहूर्त में विद्या भारती की विकास यात्रा के लेखन कार्यक्रम के तहत भगवान पार्श्वनाथ आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक मोकलसर की विकास यात्रा लेखन पोथी का शुभारंभ किया गया है। पुष्य नक्षत्र में आचार्य अशोक अवस्थी के पाण्डित्य में विधिवत पूजन के साथ विकास यात्रा पंजिका का लेखन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में समस्त आचार्य बंधु भगिनी सहभागी हुए । व्यवस्थापक मुकेश कुमार सोनी द्वारा आचार्यों, सेवा व सफाई कर्मचारियों को संस्थान द्वारा उपहार व मिष्ठान्न भेंट किया गया व दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गई।