राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने के लिए तैयार विद्या भारती- अवनीश जी भटनागर
विद्या भारती शिक्षा क्षेत्र में सबसे बड़ा गैर सरकारी शैक्षिक सामाजिक संगठन है। विद्या भारती राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 की क्रियान्विति के लिए तैयार है। यह बात विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री मा. अवनीश जी भटनागर ने विद्या भारती संस्थान चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षा एवं देखभाल के अन्तर्गत जो बातें की गई है उसका प्रत्यक्ष अनुभव विद्या भारती के पास है। शिशु वाटिका के नाम से शिशु शिक्षा के लिए अनेक वर्षों से विद्या भारती कार्य कर रही है। नव दंपतियों एवं समाज का प्रबोधन, खेल एवं क्रिया आधारित शिशु शिक्षण के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

बालकों में कौशल विकास एवं अभिरुचियों को विकसित करने के लिए कक्षा छठीं से ही रचना हो इसके लिए भी प्रयत्न किया जा रहा है। अखिल भारतीय स्तर पर दो बार दिल्ली में प्रशिक्षण किया गया है। सम्पूर्ण देश में आचार्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। क्लास रूम में शिक्षा नीति कैसे पहँुचे इस विषय को लेकर विद्या भारती प्रयत्न कर रही है। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त में भी आचार्यों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया गया है।

विद्या भारती शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रबुद्धजनों एवं नागरिकों से भी अपील करती है कि शिक्षा के केन्द्र में भारत को लाने एवं वैश्विक नागरिक निमार्ण हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनें। विद्या भारती चित्तौड़ प्रान्त द्वारा प्रान्त के 12 जिलों से चयनित 45 आचार्य-दीदीयों के व्यक्तित्व विकास योजनार्थ वीर भूमि चित्तौड़गढ़ के वीरता एवं बलिदानों के साक्षी ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध चिŸाौड़गढ़ दुर्ग की तलहटी में स्थित विद्या निकेतन उ.मा.वि. गाँधीनगर में 10 दिसम्बर सायं काल से 18 दिसम्बर प्रातः तक दिशा बोध वर्ग आयोजित किया गया।
अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश जी भटनागर इस शिविर में मार्गदर्शन के लिए प्रवास पर आए हैं। सात दिवसीय इस वर्ग में विद्या भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद जी, रा.स्व.संघ के प्रान्त प्रचारक विजयानन्द जी, सह संगठन मंत्री गोविन्द कुमार जी एवं प्रान्त सचिव किशनगोपाल जी उपस्थित रहे।
और पढ़े:- ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’