राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुकूल योजना बनाने पर बल
अमेठी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान “ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा” की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक सामभारती धम्मौर, अमेठी उत्तर प्रदेश में किया गया। बैठक में 9 क्षेत्रों के 29 प्रतिभागी, अधिकारी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्या भारती के अखिल भारतीय महामन्त्री अवनीश भटनागर जी का उद्घाटन उद्बोधन हुआ। ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षा के छ: आयामों के वृत्त के साथ वर्तमान समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुकूल योजना बनाने पर बल दिया गया। समापन सत्र में विद्या भारती के अखिल भारतीय सहसंगठन मन्त्री माननीय यतीन्द्र जी का उद्बोधन प्राप्त हुआ।
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास