श्रेष्ठ विचारों और संस्कारों से बड़ा बनता है व्यक्ति
सरस्वती शिक्षा परिषद जबलपुर में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने कहा कि व्यक्ति धन से, उम्र से या अधिक शिक्षित होने से बड़ा नहीं बनता, बल्कि श्रेष्ठ विचारों और श्रेष्ठ संस्कारों से बड़ा बनता है। ये दोनों चीजें सरस्वती विद्यालयों से प्राप्त होती हैं। हमें गर्व है कि हम सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययन करके आचार्यों से प्राप्त ज्ञान और संस्कार के माध्यम से समाज जीवन में कार्य कर रहे हैं।
समाज के बीच उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व छात्र रंजीत पटेल, डॉ. विजय आनंद मरावी, आशीष ठाकुर, डॉ. हेमंत तिलगाम सारंग शिवहरे और बहन आर्या सेन को सम्मानित किया गया। आयोजन में विद्या भारती के अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री श्रीराम आरावकर, प्रादेशिक सचिव डॉ. नरेंद्र गोष्टी, प्रांत कोषाध्यक्ष विष्णु कांत जी ठाकुर, ग्रामीण शिक्षा के प्रादेशिक सचिव डॉक्टर आदित्य मिश्रा, जिला सचिव विवेक जी चौधरी उपस्थित रहे।