Home विदर्भ क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती

क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती

443
0
Savitribai Phule Jayanti celebrated
Savitribai Phule Jayanti celebrated

एस्. एस्. एम्. विद्यालय हिंगणघाट में क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले जयंती संपन्न क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले का जीवन प्रेरणादायी – श्रीमती मडावी

हिंगणघाट दि. 3 जनवरी

क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले का जीवन सदैव ही अत्यंत प्रेरणादायी है । उनके जीवन से बहुत सारी बाते सीखनी चाहिये । आज हम उनका स्मरण करें ऐसा श्रीमती मडावी दिदिने क्रांतीज्योती सावित्रीबाई फुले जयंती के पावन पर्व पर आयोजित बालिका दिन कार्यक्रम में कहा। वे प्रमुख वक्ता के नाते बोल रही थी। कार्यक्रम में मंचपर प्रमुख अतिथी के रूप में उपप्रधानाचार्या हिंगमिरे दिदि तथा पर्यवेक्षिका मद्दलवार दिदि तथा ज्येष्ठ आचार्य कारवटकर आचार्य की उपस्थिती रही। प्रधानाचार्य चंद्रशेखर खडतकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने अपने भाषण में सावित्रीबाई फुले के चरित्र एवं शिक्षा क्षेत्र के योगदान के बारे में विस्तार से कथन किया। कार्यक्रम में बालिकाओं का पूजन किया गया। कार्यक्रम का सूत्र संचालन कुमारी जवंजाळ दिदिने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र एवं आचार्यों की सहभागिता रही।

और पढ़े:- प्रांतीय प्रचार – प्रसार कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here