48 वर्ष बाद मिले श्री मदभगवदगीता विद्यालय, कुरुक्षेत्र के पूर्व छात्र
1974 बैच के पूर्व छात्रों द्वारा अपने अध्यापकों को गीता जी, समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, सभी का परिवार सहित परिचय दिया। कुछ पूर्व छात्रों ने बताया कि उनके परिवार की तीन पीढ़ियां इस विद्यालय में पढ़ चुकी हैं। मा० श्री अवनीश भटनागर भारतीय महामंत्री, विद्या भारती का विशेष सानिध्य मिला। पूर्व छात्रों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा हेतु विद्यालय को निधि भेंट की। पूर्व छात्र परिवार मिलन समारोह में मुम्बई, नोएडा, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब से पूर्व छात्र पहुंचे ।
और पढ़े:- “सर्वहितकारी सुरभि दिए” का लोकार्पण