Home काशी प्रान्त सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक

सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक

361
12
akhil-bharatiya-meeting-of-sewa-shiksha

प्रयागराज। रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर, प्रयागराज, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 24 से 26 नवंबर 2022 तक सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में अखिल भारतीय सेवा शिक्षा प्रभारी एवं विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्र संगठन मंत्री माननीय शिव प्रसाद ने सेवा क्षेत्र के विस्तार एवं दृढ़ीकरण के साथ सुपोषण युक्त भारत योजना में संस्कार केंद्रों की भूमिका व प्रभावी एवं परिणामकारी प्रवास एवं अपेक्षित कार्यकर्ता प्रशिक्षण पर मार्गदर्शन किया। अखिल भारतीय सेवा संयोजक विद्या भारती रामस्वरूप शर्मा ने सेवा क्षेत्र पाठ्यक्रम की समीक्षा की और वार्षिक योजना व सेवा क्षेत्र हेतु नवीन साहित्य सृजन पर विचार रखे। अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय काशीपति ने प्रभावी एवं परिणामकारी संस्कार केंद्रों पर मार्गदर्शन किया।

सेवा क्षेत्र प्रभारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी उत्तर क्षेत्र हर्ष कुमार जी ने पूर्व छात्र, छात्र संसद, कन्या भारती का सेवा क्षेत्र में प्रभावी उपयोग एवं सेवा कार्यों के अभिलेखीकरण पर विचार रखे। प्रभावी एंव परिणाम कारी संस्कार केंद्रों की स्थिति और आगामी योजना पर मा. यातीन्द्र कुमार, अखिल भारतीय संगठन मंत्री व सेवा क्षेत्र हेतु परिणामकारी प्रवास योजना पर माननीय हेमचंद्र, संगठन मंत्री पूर्वी उत्तर प्रदेश ने विशेष बातचीत की ।

देश भर में चलने वाले सस्कार केंद्रों का वृत इस प्रकार है

  • वर्तमान संस्कार केंद्रों की संख्या:- 4195
  • लक्ष्य सत्र 2023-241 5748
  • शिक्षा के केंद्र 4111
  • स्वास्थ्य और स्वावलंबन के केन्द्र 84
  • समाज पोषित संस्कार केंद्र 272

Read More:-  Carefully crafted Policy

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here