Home काशी प्रान्त अखिल भारतीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग – वृंदावन

अखिल भारतीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग – वृंदावन

256
0

वृन्दावन | विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बालिका शिक्षा अभ्यास वर्ग का उद्घाटन हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर वृन्दावन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बालिकाओं के लिए “हम बेटी भारत माता की” पुस्तक का विमोचन माननीय यतीन्द्र ने किया तथा 2025 तक के कार्य विस्तार पर उद्बोधन मार्ग दर्शन दिया। हम बेटी भारत माता की पुस्तक का संपादन रेखा चुडास्मा जी के माध्यम से हुआ। उसका विमोचन मा. यतीन्द्र शर्मा ने वृन्दावन मे किया।

इस अभ्यास वर्ग में संपूर्ण देश के 10 क्षेत्रों एवं 29 प्रांतों से कुल 80 बालिका शिक्षा संयोजिका दीदी ने भाग लिया। यह त्रिदिवसीय अभ्यास वर्ग कुल 14 सत्रों में संपन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here