जबलपुर । विद्या भारती महाकौशल वनांचल शिक्षा सेवा न्यास जबलपुर द्वारा संचालित सरस्वती जनजाति संस्कार केंद्र के द्वारा 18 दिसंबर को वनांचल ग्राम नंदोरा के नाले में जल संरक्षण के तहत बोरी बंधान कार्यक्रम किया गया तथा दो केन्द्रों को गोद लिया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए कोटेश्वर ज्ञानपीठ समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर लांजी एवं वनांचल शिक्षा सेवा न्यास सरस्वती जनजाति संस्कार केंद्र की आवर्ती बैठक हुई थी। विदित हो कि मिट्टी का कटाव रोकने के लिए बोरी बांध का उपयोग किया जाता है। इस बोरी बंधान कार्य में देवेंद्र चतुर्वेदी प्रांत प्रमुख जनजाति शिक्षा, रामबहोरी पटेल विभाग समन्वयक मंडला विभाग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ वेद प्रकाश लिल्हारे ने जनजाति संस्कार केंद्र कडता एवं बारेलाल जी द्वारा सरस्वती जनजाति संस्कार केंद्र बड़गांव केंद्र को गोद लिया। इसके साथ ही डॉ. राजेश ने बालाघाट जिले के जनजाति शिक्षा के समस्त आचार्य परिवार एवं भैया बहिनों की निःशुल्क इलाज करने की घोषणा की। साथ ही जनजाति संस्कार केंद्र संकुल लांजी, घोटी में मनोज बोरकर रजिस्टार द्वारा प्रदत कंबलो का वितरण निःशक्त जनों को किया गया।