बटहा,समस्तीपुर। शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली अखिल भारतीय संगठन विद्या भारती की उत्तर बिहार इकाई लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वधान में उत्तर बिहार प्रांत में चलने वाले 200 विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्यो का प्रांत स्तरीय चार दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, पूर्व क्षेत्रीय सचिव श्री दिलीप कुमार झा, लोक शिक्षा समिति के सचिव श्री मुकेश नंदन, सह सचिव श्री रामलाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने सभी प्रधानाचार्य को का आह्वान करते हुए कहा आने वाले हैं नवीन सत्र में सभी विद्यालय अपने सभी पूर्व छात्रों का विद्यालय एवं समाज के हित में उपयोगिता सिद्ध करने के लिए एक समयबद्ध कार्ययोजना की रचना करें । वंदना सत्र का संचालन जिला निरीक्षक धरणीकांत ने किया।
आधुनिक खेती के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किसान व भारत सरकार से किसान श्री सम्मान से सम्मानित समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के नया नगर के युवा किसान श्री सुधांशु कुमार को विद्या भारती बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी ने सम्मेलन के मुख्य मंच से सम्मानित किया।
लोक शिक्षा समिति के पूर्व विभाग निरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार सिंह ने विद्यालय में आर्थिक प्रबंधन के संबंध में प्रधानाचार्यो का मार्गदर्शन किया। इसी सत्र में सिवान विभाग का वृत प्रतिवेदन सरस्वती विद्या मंदिर, महराजगंज के प्रधानाचार्य कुमार विजय रंजन ने प्रस्तुत किया। इस सत्र का संचालन जिला निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल ने किया।
प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन के अंतिम सत्र में लोक शिक्षा समिति के सह सचिव श्री रामलाल सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ईसीसीई के संबंध में प्रधानाचार्यो का मार्गदर्शन किया। इस सत्र की अध्यक्षता विद्या भारती बिहार के उपाध्यक्ष श्री जयप्रकाश वर्मा ने, वहीं संचालन लोक शिक्षा समिति के जिला निरीक्षक श्री अनिल राम ने किया।
और पढ़ें : संगीत का अंग है घोषः कृपाशंकर शर्मा