मेधावी छात्र सम्मेलन मोतीनगर सागर
सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं की सफलता का मंत्र
27 विधालयों के कक्षा दशम् 119 छात्र-छात्राओं को 3 दिन का प्रशिक्षण देकर उनकी सारी समस्याओं का किया निवारण।
बोर्ड परीक्षाओं की कैसे तैयारी करें , इसके भी दिए टिप्स …
जिला स्तरीय सागर प्राचार्य,प्रधानाचार्य बैठक एवं कक्षा दशम के मेधावी छात्र शैक्षणिक वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिनांक 11/01/2023 वंदना सत्र में सह क्षेत्र संगठन मंत्री डॉ आनंद राव जी एवं सागर विभाग समन्वयक श्री राजकुमार ठाकुर का सानिध्य प्राप्त हुआ इस अवसर पर सागर जिले से आए 119 मेधावी भैया बहिन एवं 28 प्राचार्य,प्रधानाचार्य एवं संरक्षक आचार्य दीदी सम्मिलित हुए
माननीय सह क्षेत्र संगठन मंत्री जी ने सभी मेधावी भैया बहिनों की शुभकामनाएं दी।

और पढ़े :- जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए गणित अध्ययन आवश्यक – रामेश्वर कुटे