अनुगूंज कार्यक्रम में हुआ भव्य भवन लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सात्विक फूड जोन का आयोजन
मन्दसौर। विद्या भारती मालवा मंदसौर विभाग के तत्वावधान में सरस्वती विहार शैक्षिक संस्थान संजीत मार्ग मंदसौर में सैनिक स्कूल मंदसौर विंग का लोकार्पण किया गया। इस नवनिर्मित विंग के अंतर्गत म्यूजिक रूम, साइंस कंपोजिट लैब, फिजिक्स लैब, मैथ्स लैब, बायो लैब, लैंग्वेज लैब, एटिएल लैब व नवीन हाईटेक कक्षा-कक्षों का लोकार्पण विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर व मंदसौर के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर विद्या भारती मालवा के संगठन मंत्री श्री अखिलेश मिश्र, मालवा प्रांत के प्रादेशिक सचिव श्री प्रकाश धनगर, प्रांतीय सदस्य, आईसीटी प्रमुख व समिति के सदस्य श्री राशेष राठौर उपस्थित रहे। प्राइमरी व प्री -प्राइमरी के 500 छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सात्विक फूड जोन, घर की रसोई का आयोजन भी अभिभावकों व छात्रों द्वारा किया गया। इसमें 3000 से अधिक छात्रों, अभिभावकों, व अन्य लोगों ने भाग लिया।
और पढ़ें : प्लैनेट स्कूल डिजिटल इकोसिस्टम