आधुनिक खेती के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किसान श्री सुधांशु कुमार का सम्मानVidya Bharati Honors Shri Sudhanshu Kumar, a Nationally Renowned Farmer in the field of Modern Farming
बिहार|समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड के नया नगर के आधुनिक खेती के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध किसान श्री सुधांशु कुमार को विद्या भारती बिहार ने प्रधानाचार्य सम्मेलन में सम्मानित किया। सुधांशु को भारत सरकार की ओर से “किसानश्री” सम्मान मिला है। विद्या भारती की उत्तर बिहार इकाई लोक शिक्षा समिति बिहार द्वारा आयोजित उत्तर बिहार प्रांत में 200 विद्या भारती विद्यालयों के प्राचार्यों के राज्य स्तरीय चार दिवसीय सम्मेलन का शुभारंभ क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम, पूर्व क्षेत्रीय सचिव श्री दिलीप ने संयुक्त रूप से किया। लोक शिक्षा समिति के सचिव श्री मुकेश नंदन, एवं सह सचिव श्री रामलाल सिंह आदि उपस्थित रहे। श्री दिलीप कुमार झा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी आयामों के संबंध में प्राचार्यों से विस्तार से चर्चा की तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व को रेखांकित किया।

और पढ़ें : सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक
[…] और पढ़ें : श्री सुधांशु कुमार का सम्मान […]