Home विद्या भारती की उपलब्धियां मार्बल टाइल्स बिछाने का काम करते हैं पिता, पुत्र बना बिहार बोर्ड...

मार्बल टाइल्स बिछाने का काम करते हैं पिता, पुत्र बना बिहार बोर्ड का दूसरा टॉपर

353
0

बिहार बोर्ड ने हाल ही में 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। पहले माना जा रहा था कि कोरोना महामारी के चलते इस बार परिणाम बहुत अच्छे नहीं होंगे, लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत। इस बार अनुभव हुआ कि कैसे संसाधनों के अभाव में भी लोग  लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। बिहार बोर्ड की परीक्षा में इस बार पवन कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अभाव ग्रस्त परिवार से ताल्लुक रखने वाले पवन ने 483 अंक हासिल किए हैं। पवन के पिता नंदलाल मोती घरों में मार्बल टाइल्स लगाने का काम करते हैं जबकि पवन की मां बबीता देवी घर का काम संभालती हैं। पवन ने अपनी मेहनत के बल पर कभी गरीबी को स्वयं पर हावी होने नहीं दिया। पवन के पिता को जब  पता चला कि उनके सुपुत्र  ने बिहार बोर्ड की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है तो उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया। ग्रामीणों ने घर आकर पवन और उनके परिवार को बधाई दी। 

IAS: आईएएस बनना चाहता है पवन

पवन आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहता है। पवन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर पंडारक से प्राप्त की। इसके बाद पूर्णिमा विद्या मंदिर में प्रवेश लिया था। 

और पढ़ें : सरस्वती विद्या मन्दिर में माता पुत्री गोष्ठी आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here