Home तेलंगाना आईएसबी (ISB) में विद्या भारती के पूर्व छात्र द्वारा बनाई गई विशेष...

आईएसबी (ISB) में विद्या भारती के पूर्व छात्र द्वारा बनाई गई विशेष पेंटिंग का प्रधानमंत्री ने किया अनावरण

303
0

हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ दिनों पूर्व इंडियन स्कूल आफ बिजनेस में विद्या भारती के पूर्व छात्र थोटा लक्ष्मीनारायण द्वारा बनाई गई पेंटिंग का अनावरण किया। थोटा लक्ष्मीनारायण विद्या भारती निर्मल शिशु मंदिर, तेलंगाना के 10वीं कक्षा के 1989 बैच के पूर्व छात्र रहे हैं। उन्होंने हैदराबाद में इंडियन स्कूल आफ बिजनेस के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह पेंटिंग बनाई थी। चार फीट बाई पांच फीट की इस पेंटिंग में आईएसबी के 20 वर्षों को चित्रित किया गया है। थोटा लक्ष्मीनारायण ने अथक परिश्रम करके एक सप्ताह के समय में इसे पूरा किया। थोटा बताते हैं कि मुझे संक्षिप्त जानकारी दी गई थी कि  पेंटिंग में 20 साल की उपलब्धियां नजर आनी चाहिए। थोटा के अनुसार प्रमुख रूप से  पीले और हरे रंग वाली इस पेंटिंग में पक्षियों के साथ एक बरगद का पेड़ और नीचे एक विशाल कड़ाही बनाई गई है। भारतीय घरों में सभी शुभ अवसरों पर पीली हल्दी का उपयोग किया जाता है जबकि हरा रंग अच्छी फसल के साथ हरे-भरे खेतों में समृद्धि का प्रतीक है। थोटा कहते हैं कि पेंटिग में चित्रित बरगद का पेड़ न केवल शुभ माना जाता है बल्कि लंबी उम्र के लिए भी जाना जाता है। आईएसबी के 20 साल पूरे होने पर पेंटिंग में मैंने 20 खूबसूरत पक्षियों को चित्रित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here