फाजिलका विद्या मंदिर के 4 छात्र – छात्राएँ विरासत मेले में रहे आकर्षण का केन्द्र
‘द ग्रेजुएशट्स वेलफेयर एसोसिएशन’ द्वारा फाजिलका में प्रति वर्ष विरासत मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें यूथ आईकॉन अवॉर्ड प्रदान कर नई प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है । फाजिलका विद्या मंदिर के 4 छात्र – छात्राएँ नरेंद्रपाल सिंह सवना, वीनस धूडिया, अनुष्का कुक्कड़ और राधिका पेड़ीवाल विरासत मेले में आकर्षण का केन्द्र रहे | शिक्षा समिति की ओर से इन सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं |
और पढ़ें : अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा