नैशनल साइंस ओलंपियाड के विजेताओं को मैडल
25 अप्रैल 2023 को स्थानीय श्री ताराचंद सर्वहितकारी विद्या मंदिर भीखी में राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड के विजेताओं को मेडल व प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के पहली से दसवीं कक्षा के कुल 70 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी, जिनमें से 30 विद्यार्थियों ने मेडल व प्रमाण पत्र जीतकर अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया. प्राचार्य संजीव कुमार ने बच्चों को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
और पढ़ें : अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा