Home जोधपुर सेवा बस्ती में किया सौर ऊर्जा लाइट का वितरण

सेवा बस्ती में किया सौर ऊर्जा लाइट का वितरण

326
0
Distribution of Solar Energy Lights in Sewa Basti

जोधपुर । प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मन्दिर जोधपुर एवं कैवल्य सेवा संस्थान ने पाल बाला स्थित सेवा बस्ती में सौर ऊर्जा लाइट का वितरण किया। इस अवसर पर विद्या भारती जोधपुर प्रान्त के सचिव श्री महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि अंधकार से उजाले की ओर जाने वाले नववर्ष पर्व के उपलक्ष्य में सौर ऊर्जा लाइट का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कैवल्य सेवा संस्थान की प्रदेशाध्यक्ष निशा राठौड़ ने कहा कि हमें हमारी संस्कृति से जुड़े रहकर देशप्रेम की भावना संजोनी चाहिए। माता-बहिनों से आग्रह किया कि अपने परिवारों को जोड़कर रखें। हमारे संयुक्त परिवारों की रक्षा करना एवं सबका कल्याण हो, इस भाव को मन में रखना चाहिए।           

महानगर संस्कार केन्द्र प्रमुख श्री रामकिशोर अग्निहोत्री ने सौर ऊर्जा लाइट का प्रयोग किस प्रकार किया जाए, इसकी जानकारी दी। समिति के कोषाध्यक्ष श्री अशोक गहलोत ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

और पढ़ें :The Foundation Education – A Key Factor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here