Home दिल्ली पूर्व छात्र होली मिलन

पूर्व छात्र होली मिलन

312
0
Poorav Chatra Holi Milan

अपने विद्यालय से जुड़ें पूर्व छात्र- श्री रवि कुमार

दिल्ली। रंगोत्सव के पावन अवसर पर 4-5 मार्च 2023 को पूर्व छात्र परिषद दिल्ली प्रान्त की योजना से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनमें दो विभाग स्तरीय कार्यक्रम उत्तरी विभाग का पश्चिम विहार में और पश्चिम विभाग का लीलावन्ती विद्यालय, हरिनगर में हुआ। तीन विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम नेहरू नगर, वसंत विहार व महरौली में सम्पन्न हुए। तीनों स्थानों पर दिल्ली प्रान्त के संगठन मंत्री श्री रवि कुमार का सानिध्य रहा। उन्होंने कहा कि पूर्व छात्र विद्या भारती की पूंजी हैं। पूर्व छात्रों में संस्कार बने रहें, उनके परिवार में अगली पीढ़ी में संस्कार जाएं, वे जो कार्य कर रहे हैं अच्छे से करें, सामाजिक रूप से सक्रिय हों, अपने विद्यालय से जुड़ें और अगली पीढ़ी के लिए क्या कर सकते हैं, इसका विचार करें, ऐसी अपेक्षा विद्या भारती पूर्व छात्रों से करती है। होली मिलन कार्यक्रमों में 13 विद्यालयों से 607 पूर्व छात्रों एवं 106 आचार्य-प्रबंध समिति सदस्यों की सहभागिता रही।

और पढ़े:-A Fateful Moment in Bharatiya Education System – Launching of “JADUI PITARA”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here