Home झारखंड प्रांतीय विषय प्रमुख / संकुल प्रमुख कार्यशाला

प्रांतीय विषय प्रमुख / संकुल प्रमुख कार्यशाला

230
0
Prantiya Vishay Pramukh / Sankul Pramukh Workshop

देवघर(झारखंड)| विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा प्रांतीय विषय प्रमुख / विषय सह प्रमुख और संकुल प्रमुख एवं संकुल संयोजकों की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 15-16 अप्रैल 2023 को उमा नलिनी ब्रह्म सरस्वती विद्या मंदिर कुंडा देवघर में किया गया। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव एवं विद्या विकास समिति झारखंड के उपाध्यक्ष श्री सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों की कार्ययोजना सराहनीय ही नहीं अनुकरणीय भी है। प्रत्येक विषय के लिए सूक्ष्मता के साथ जिस प्रकार यहां चिंतन मनन होता है, वह कहीं और देखने को नहीं मिलता।

विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव श्री अजय कुमार तिवारी ने बताया कि विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव श्री अजय कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यशाला में 31 विषयों के विषय प्रमुखों एवं विषय सह प्रमुखों ने वार्षिक योजना प्रस्तुत की। विद्या भारती के कार्यकर्ता केवल शिक्षा देने का कार्य नहीं करते बल्कि समाज में जागरण लाने का कार्य भी करते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आधार बनाकर अपने विद्यालयों की शिक्षा को सुदृढ़ बनाना ही हमारा उद्देश्य है।

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की सचिव डॉक्टर भारती प्रसाद ने किया। विद्या विकास समिति के पूर्णकालिक श्री अखिलेश कुमार, श्री फणींद्र नाथ झा, श्री सुरेश मंडल, श्री तुलसी प्रसाद ठाकुर, श्री विवेक नयन पांडे, श्री नीरज कुमार लाल, श्री राजेंद्र सोरेन, श्री रंथु उरांव, श्री टाना भगत, प्रधानाचार्य श्री आनंद कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here