रामपुराफूल में एनसीसी कैडेट्स का 2023-2025 हेतु हुआ चयन
16 मई, रामपुरा फूल | सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मन्दिर में आज 3 पंजाब नेवल यूनिट एनसीसी बठिण्डा द्वारा एनसीसी सब-यूनिट की 2023-2025 के लिए इनरोलमेंट की गई। छात्रों को सम्बोधित करते हुए ऑफिसर्स ने एनसीसी यूनिट के बारे विस्तार से जानकारी दी तथा एनसीसी व इसके सर्टिफिकेट्स से छात्रों को भविष्य में होने वाले लाभों से अवगत कराया |
और पढ़ें : देश का पहला डिजिटल स्कूल जयुपर में