एस.वी.एम. खमाणों का दसवीं का नतीजा रहा शानदार
सर्वहितकारी विद्या मंदिर खमाणों का दसवीं का नतीजा शानदार रहा। सी.बी.एस.ई. के द्वारा दसवीं कक्षा के घोषित नतीजे में एस.वी.एम.खमाणों के छात्रों ने शानदार प्राप्तियां कीं।
कैरिस छाबड़ा ने 98.4%,अंशिका शुक्ला ने 97.6%, हिमांशी वर्मा ने 97.4% और जशनप्रीत सिंह ने 96.6% अंक प्राप्त किए |
और पढ़ें : अखिल भारतीय पत्रिका सम्पादक कार्यशाला