Home खेलकूद सीरत कंबोज ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

सीरत कंबोज ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

419
0
Sarvatkari's Sirat Kamboj got the third position

सर्वहितकारी की सीरत कंबोज नें प्राप्त किया तीसरा स्थान

लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर फाजिल्का की छात्रा सीरत कंबोज ने रैसलिंग में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्या मंदिर और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। पंजाब रैसलिंग एसोसिएशन के अंतर्गत एस.ए.एस नगर डिस्ट्रिक्ट रैसलिंग एसोसिएशन की ओर से 15 वर्ष से कम आयु वर्ग रैसलिंग चैंपियनशिप गोलू अखाड़ा मुल्लापुर मोहाली में आयोजित की गई थी । इस प्रतियोगिता में सीरत ने 54 किलो भार वर्ग में अपने दमखम का प्रदर्शन कर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।

और पढ़ें : अखिल भारतीय पत्रिका सम्पादक कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here