Home उत्तर बिहार पूर्व छात्र अविनाश UPSC-2022 में 17वां रैंक

पूर्व छात्र अविनाश UPSC-2022 में 17वां रैंक

228
0
Vidya Bharati Alumni Avinash secured 17th Ranks in UPSC-2022

Vidya Bharati Alumni Avinash secured 17th Ranks in UPSC-2022

सिवान / फारबिसगंज : विद्या भारती विद्यालय श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज, अररिया के पूर्व छात्र व अजय कुमार सिंह एवं प्रतिमा देवी के पुत्र अविनाश कुमार ने UPSC -2022 की मुख्य परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 17 वां रैंक लाकर अपने परिवार सहित विद्या भारती परिवार का नाम रौशन किया है। बताते चले कि UPSC- 2021 में भी श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व छात्र आशीष भगत ने सफलता पाया था।

उल्लेखनीय हो कि भैया अविनाश कुमार अपनी दसवीं तक की पढ़ाई श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर, फारबिसगंज से की है, वहीं 12 वीं की पढ़ाई बोकारो और आगे इंजीनियर की पढ़ाई यादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता से पूरी की है।

बताते चलें कि अविनाश को दसवीं कक्षा में 10 CGPA प्राप्त हुआ था, वहीं इंजीनियर की मुख्य परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक लाकर विश्वविद्यालय स्तर पर मेडेल प्राप्त हुआ था।

गौरतलब हो कि भैया अविनाश ने UPSC में यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में प्राप्त किया है। इसके पूर्व के प्रयासों में अविनाश प्रारंभिक परीक्षा में ही चयनित नहीं हो पा रहे थे।

मंगलवार को UPSC का परिणाम घोषित होने के बाद कृष्णचंद्र गाधीं मीडिया सेंटर, सिवान से बातचीत करते हुए भैया अविनाश कुमार ने कहा कि
UPSC की प्रारंभिक परीक्षा में लगातार दो बार चयनित नहीं होने से जब मन में निराश घेरने लगा था , उस वक्त बचपन में श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्यों के द्वारा दिया गया संस्कार मुझे निराश नहीं होने दिया और मैं निराशा से उबरते हुए अपनी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करते रहा। जिसका परिणाम है कि लगातार दो UPSC की प्रारंभिक परीक्षा नहीं निकालने वाला अविनाश आज UPSC -2022 के परिणाम में पूरे देश में 17 वां रैंक लाने में सफल रहा है। अविनाश ने कहा कि बाल्यकाल में आचार्यों के द्वारा दी गई शिक्षा के कारण संकट के समय मेरा मनोबल टूटा नहीं।

भैया अविनाश कुमार के इस सफलता पर विद्या भारती बिहार क्षेत्र के माननीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम जी, माननीय क्षेत्रीय सचिव श्री नकुल कुमार शर्मा जी, लोक शिक्षा समिति, बिहार के माननीय संरक्षक श्री रामकुमार केशरी,माननीय प्रदेश मंत्री श्री डाॅक्टर सुबोध कुमार, माननीय प्रदेश सचिव श्री मुकेश नंदन, माननीय प्रदेश सह सचिव श्री रामलाल सिंह, लोक शिक्षा समिति के प्रचार विभाग के संरक्षक श्री ललित कुमार राय, कृष्णचंद्र गाधीं मीडिया सेंटर, सिवान के मार्गदर्शक श्री राजेश कुमार रंजन, प्रांत प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर की सचिव डाॅक्टर नेहा राज, प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार मिश्र ने अपनी शुभकामनायें देते हुए भैया अविनाश के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

       और पढ़ें : छोकरां में खोला गया एक और संस्कार केंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here