Home समाज परिवर्तन व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

व्यापक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

191
0
Organized comprehensive health camp

गगंटोक | प्रांतीय स्तर का व्यापक स्वास्थ्य शिविर रानीपुल सरस्वती विद्या निकेतन, एक गैर सरकारी संगठन, विद्या भारती सिक्किम, गंगटोक में आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर परियोजना का मुख्य कार्य रोगियों की बीमारियों और संक्रामक रोगों के लिए विशिष्ट उपचार, सामान्य स्वास्थ्य देखभाल, समस्याओं का प्रबंधन, दीर्घायु और वन की गुणवत्ता की पहचान करना था।

गगंटोक नगर पालिका अंतर्गत रानीपुल यूनिट के पार्षद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान, गंटोक के अतिरिक्त निदेशक डॉ. श्री प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीय आशा छेत्री उपस्थित थे।

चिकित्सा दल जिन्होंने स्वास्थ्य शिविर संचालन के साथ-साथ रोग जांच, उपचार और दवा वितरण में सहयोग किया।

डॉ. प्रभात मोक्तान, डेंटिस्ट – डॉ चोपेल डोमा भूटिया, डॉ. डिंपल सिंह, नर्स हरि माया नेपाल, नर्स कृष्णा सुब्बा, इसके साथ क्षेत्रीय आयुर्वेद संस्थान, गंगटोक से सरिगा के डॉक्टर। डॉ. अनिमेष सेन, डॉ. सुमित लता, डॉ. श्री लक्ष्मी, डॉ देवरता चक्रवर्ती, 128 अभिभावकों एवं अन्य मरीजों द्वारा 75 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कुल 203 रोग एवं सामूहिक रूप से क्षेत्र में सामान्य रोगों का समुचित उपचार कर उन्मूलन किया गया।

जांच में बड़ी संख्या में पाया गया, खासकर मधुमेह, रक्ताल्पता, रक्तचाप का असंतुलन और मोटापे की बीमारियां।

उद्घाटन समारोह में विद्या भारती सिक्किम के अध्यक्ष श्री चुल्टिम भोटिया, डॉ. प्रभात मोक्तान, डॉ. श्री प्रकाश, डॉ. चौपेल डोमा भूटिया ने स्वास्थ्य जागरूकता, स्वास्थ्य वन, खान-पान, शारीरिक संतुलन, योग के महत्व का विस्तृत वर्णन किया। विद्या भारती सिक्किम प्रांत के कार्यालय प्रमुख श्री सूर्य ढिटाल द्वारा संचालित कार्यक्रम संगठन की महासचिव, स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष सुश्री चुंगचुंग भोटिया, श्री विजय कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ उद्घाटन सत्र का समापन किया।

और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here