स्व.भाऊसाहब भूस्कुटे की जयंती पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन
नर्मदापुरम म. प्र. | न्यास द्वारा संचालित सभी प्रकल्पों में भाऊसाहब भुस्कुटे की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कृषि विज्ञान केंद्र गोविंदनगर द्वारा बनखेड़ी के शासकीय चिकित्सालय में रोगियों को फल वितरित किए गए। न्यास द्वारा संचालित उद्यानिकी परिसर में गत वर्ष स्वयं द्वारा लगाये गए पौधों के साथ कार्यकर्ताओं ने सेल्फी ली। न्यास द्वारा संचालित विद्यालय परिसर स्थित हनुमान मंदिर में सुन्दरकांड पाठ के पश्चात् हनुमान की आरती की गई। शिशु वाटिका की दीदियों ने न्यास परिसर को सुन्दर बनाने के लिए फूलों के पौधे रोपित किए। ग्राम ज्ञानपीठ परिसर में पौधारोपण किया गया। न्यास द्वारा संचालित सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण के नवीन बैच का भी प्रारंभ किया गया।
और पढ़ें :- ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों की सहायता को आगे आए विद्या भारती के कार्यकर्ता