प्रवीण सूची में आए छात्रों के सम्मान का विशेष कार्यक्रम
शिशु मन्दिर केदारधाम आवासीय विद्यालय मे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
ग्वालियर, मध्य प्रदेश | सरस्वती शिशु मन्दिर केदारधाम आवासीय विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक व सांस्कृतिक स्तर पर अच्छा परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया है । इस अवसर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यभारत प्रान्त के प्रादेशिक सचिव श्री शिरोमणि दुबे, नगरीय शिक्षा के सहप्रान्त प्रमुख श्री चन्द्रहंस पाठक, ग्वालियर विभाग समन्यवयक श्री मुकुट बिहारी शर्मा एवं विद्यालय के प्रबंधक एवं प्राचार्य मंच पर उपस्थित थे ।
समारोह में विद्यालय के छात्रों के साथ उनके अभिभावकगण भी उपस्थित थे। पालकों ने मंच से अपने बालक में हो रहे सुधार से अवगत कराने के साथ-साथ कुछ अच्छे सुझाव भी रखे । श्री शिरोमणि दुबे ने कहा कि सरस्वती शिशु मन्दिरों में पढ़ रहे बालकों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी देखने को मिलता है। आज देश को जिस तरह के नागरिकों की आवश्यकता है उनका निर्माण शिशु मन्दिरों में होता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की दीदी डॉ. एकता अग्रवाल एवं वरिष्ठ आचार्य श्री राहुल सिंह राठौर द्वारा किया गया।
और पढ़ें : विद्या भारती के केंद्रीय कार्यालय तथा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र भवन का शिलान्यास