दृढ़ संकल्प निर्भीकता साहस त्याग समर्पण का उदाहरण है वीर छत्रपति शिवाजी का जीवन – जुड़ावन सिंह
बिलासपुर | सरस्वती शिशु मंदिर कोनी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में 29 मई से 2 जून 2023 तक आयोजित प्रान्त स्तरीय प्राचार्य सम्मेलन के समापन दिवस पर आयोजित इस प्रबोधन के अवसर पर अखिल भारतीय सहसंगठन मंत्री श्री श्रीराम आरावकर, प्रांत के संगठन मंत्री डॉ. देवीनारायण साहू, सचिव श्री विवेक सक्सेना, प्रांतीय सह संगठन मंत्री श्री राजेंद्र, आदि अधिकारियों की उपस्थिति में प्रबोधन प्राप्त हुआ।
श्री जुड़ाजीवन सिंह ठाकुर ने सभी उपस्थित जनों को उन्मुख होकर प्रेरणा देते हुए कहा कि वीर शिवाजी के अमर इतिहास से हिंदू साम्राज्य के संकल्प का स्मरण करते हुए हमको अपने जीवन में उनके चरित्र को उतारने की जरूरत है। मात्र 50 वर्ष की आयु में ही वीर शिवा अपना कार्य करके चले गए यदि हम उनके जीवन का कुछ अंश अपने व्यक्तित्व में ओतप्रोत कर सकें। यह अनुकरणीय होगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकर्ता संघ के 6 में से एक महत्वपूर्ण उत्सव हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस का भी है जो कि समाज जागरण का उत्सव है।
और पढ़ें : – विद्या भारती महाकौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन