झारखंड | प्रांतीय वंदना सह गीत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 12 से 16 जुलाई तक आचार्य प्रशिक्षण विद्यालय कृष्ण चंद्र गांधी शैक्षिक नगर, कुदलुम के परिसर में विद्या विकास समिति झारखंड द्वारा आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण वर्ग में वन्दना अभ्यास एवं विद्यालयों में गाए जाने वाले मासिक गीत का अभ्यास कराया गया। इसके अलावा दिसंबर माह में प्रस्तावित कला संगम पर भी चर्चा हुई। वर्ग में 110 विद्यालयों से 115 संख्या रही।