Home Uncategorized सिलीगुड़ी में चिंतन बैठक का आयोजन

सिलीगुड़ी में चिंतन बैठक का आयोजन

179
0
contemplation-meeting-organized-in-siliguri

सिलीगुडी | विद्या भारती पूर्व क्षेत्र अंतर्गत उत्तर बंग प्रान्त कार्यालय शताब्दी सदन सिलीगुडी में 19-20 अगस्त 2023 को दो दिवसीय चिन्तन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विद्या भारती के कार्य की समीक्षा, विद्या भारती केन्द्र से प्राप्त 17 बिन्दुओं आदि पर चर्चा की गई। विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री माननीय श्री गोबिंद चन्द्र महन्त, सह- मंत्री सुश्री पवित्रा दहल, क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री गोपाल हालदार ने मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर सिक्किम, उत्तर बंग एवं दक्षिण बंग प्रांत के पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, प्रवासी, पूर्णकालिक, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Contemplation meeting organized in Siliguri

आगे पढ़ें : “परिणामोपेक्षी प्रयोग” पुस्तक का लोकार्पण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here