विद्या भारती उत्तर बिहार का तीन दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न
दिमाग से कुशाग्र बुद्धि व शरीर से बलिष्ठ युवा ही देश के भविष्य : मुकेश नंदन
फारबिसगंज। विद्या भारती पांच आधारभूत विषयों में से एक शारीरिक शिक्षा के अंतर्गत खेलकूद का आयोजन करती है। विद्या भारती का लक्ष्य इस प्रकार की राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली का विकास करना है जिसके द्वारा ऐसी युवा पीढ़ी का निर्माण हो सके जो हिंदुत्वनिष्ठ एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत हो। विद्या भारती के भैया बहन आज राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न खेलों के माध्यम से कीर्ति बना रहा है।
बालक बलवान बने, बलिष्ठ बने, अच्छा खिलाड़ी बने, उसकी शारीरिक क्षमताओं का विकास हो, ऐसा बालक ही देश और धर्म की रक्षा कर सकेगा उक्त बातें लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कही।
उल्लेखनीय है कि श्री नंदन फारबिसगंज में आयोजित विद्या भारती उत्तर बिहार स्तरीय तीन दिवसीय प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी भैया बहनों को संबोधित कर रहे थे। बता दे कि इस प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहन रजरप्पा झारखंड में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेंगे जहां सफलता प्राप्त करने वाले भैया बहन बेतिया में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
प्रांतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के समापन समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ बीके ठाकुर ने कहा जिन भैया बहनो ने स्थान प्राप्त नहीं कर पाए उन्हें निराश होने की जरूरत नही।वे दुगुने उत्साह के साथ खेलकूद को जारी रखे ताकि अगले वर्ष सफलता प्राप्त कर सके। आभार प्रकटीकरण में प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने भैया बहन मुख्य अतिथि, निर्णयको,पूर्णकालिक,अन्य अधिकारियों,आचार्यो एवं मीडिया के सभी बंधुओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।ध्वजावरोहन के साथ समापन की घोषणा विद्यालय सचिव डॉ. नेहा राज के द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक शिक्षा समिति बिहार के संरक्षक रामकुमार केसरी, स्थानीय विद्यालय के कोषाध्यक्ष राकेश रौशन, भाजपा महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष चांदनी सिंह, रमेन्द्र पांडेय, उमानंद साह, आदित्य प्रकाश, रूपा घोड़ावत, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्र, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार ,खेलकूद के मार्गदर्शक कृष्ण कुमार प्रसाद, ललित कुमार राय, राजेश रंजन,प्रमोद ठाकुर, धारणिकांत पांडे, रमेश चंद्र शुक्ल, खेलकूद के प्रांत प्रमुख कुमार विजय रंजन प्रान्त के प्रचार प्रमुख नवीन सिंह परमार, सह प्रमुख ललन राय समेत स्थानीय विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।
और पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस