रायपुर । सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़ रायपुर में सेवा दिशा कार्यशाला का आयोजन किया गया। एकल आचार्य के जिला समन्वयक एवं सरस्वती संस्कार केन्द्र के जिला एवं विभाग प्रभारी व प्रांत प्रमुख श्री चन्द्र कुमार डड़सेना ने सेवा दिशा एडमिन बनाना, यूजर बनाना एवं सर्वे करना आदि सिखाया। श्री सुहास देशपांडे अखिल भारतीय संयोजक, जनजाति क्षेत्र की शिक्षा ने सेवा दिशा 2024 के बारे में जानकारी दी और कहा सभी एडमिन एवं यूजर सर्वे का कार्य सीख लें। प्रशिक्षण का कार्य समय से पूरा करें। प्रशिक्षक नरेश जायसवाल ने कहा कि यह सर्वे प्रत्येक पांच वर्ष में होता है। इसके तहत सभी सेवा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, निरीक्षण, केन्द्र दर्शन, एवं प्रत्यक्ष जाकर एप्प के माध्यम से पूरी जानकारी प्रस्तुत करनी है।
डा. देवनारायण साहू प्रांतीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सबको सावधानीपूर्वक एप्प के माध्यम से गूगल फार्म भरना है, जिससे बाद में किसी प्रकार की परेशानी न हो। चन्द्र किशोर श्रीवास्तव प्रांतीय सचिव, वनांचल शिक्षा सेवा न्यास ने कहा कि सर्वे का कार्य शीघ्र पूर्ण करें। कार्यशाला में वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के पूर्णकालिक, अन्यान्य विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रमुख कार्यकर्ता शामिल रहे। कार्यशाला के आयोजन में मोहित साहू कार्यालय प्रमुख का सहयोग रहा।
और पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस