Home हिमाचल 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता

34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता

379
0
34th Akhil Bharatiya Wrestling Competition
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में हिमाचल प्रान्त ने विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए जीते दो रजत एवं दो कांस्य पदक ।

विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा सरस्वती विद्या मन्दिर शारदा विहार केरवा बाँध रोड भोपाल म० प्र० में आयोजित 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हिमाचल प्रान्त के सरस्वती विद्या मन्दिर हिम रश्मि परिसर विकासनगर, शिमला के पहलवान रामेश्वर ने किशोर वर्ग व अक्षित गुरांग ने तरुण वर्ग में रजत पदक प्राप्त किए तथा सरस्वती विद्या मन्दिर बिलासपुर के पहलवान शौर्य चौधरी ने बाल वर्ग (38 कि० ग्रा०) व शिवम ठाकुर ने किशोर वर्ग (48 कि० ग्रा०) में कांस्य पदक प्राप्त किए । विद्या भारती हिमाचल प्रदेश की ओर से उपरोक्त सभी खिलाड़ी पहलवानों को बहुत-बहुत शुभकामनायें ।

और पढ़ें : संगीत का अंग है घोषः कृपाशंकर शर्मा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here