मध्यभारत । सरस्वती शिशु मंदिर टिमरनी में 7-8 अक्टूबर को दो दिवसीय अखिल भारतीय अटल टिकरिंग लैब एवं कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती के संगठन मंत्री श्री गोबिंद चंद्र महंत ने कहा कि 900 सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यालयों में ATL लैब के माध्यम से छात्रों को इनोवेशन एवं नई सोच के माध्यम से आगे बढ़ना सिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकल फार वोकल एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवा वैज्ञानिकों को तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से विद्या भारती के सह संगठन मंत्री श्री श्रीराम आरावकर, मध्य भारत प्रांत प्रमुख रामजी भावसार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बिहार, असम, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान सहित 27 प्रांतों के 45 कार्यकर्ता शामिल रहे।
और पढ़ें : विद्या भारती अखिल भारतीय खेलकूद कैरम