नागपुर | विद्या भारती की नागपुर महानगर इकाई एवं धरमपेठ शिक्षण संस्था नागपुर के सहयोग से श्रद्धेय विनायकराव फाटक की स्मृति में महर्षि व्यास सभागार रेशिमबाग में देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता दो समूहों में आयोजित की गई थी। समूह अ-कक्षा 1 से 4, समूह ब-कक्षा 5 से 10 तक ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर के महानगर सहसंघचालक मा. श्रीधरजी गाडगे तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.संजय घटाटे-उपाध्यक्ष विद्या भारती नागपुर महानगर थे। विदर्भ एवं देवगिरी प्रांत संगठन मंत्री शैलेशजी जोशी, विदर्भ प्रांत उपाध्यक्ष प्रांजली जोशी, प्रांत मंत्री डाॅ.मंगेशजी पाठक, नागपुर महानगर मंत्री संदीप पंचभाई की प्रमुख उपस्थिति रही ।
और पढ़ें :अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला