Home मध्य भारत प्रान्त प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं बौद्विक प्रतियोगिता का आयोजन

प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव एवं बौद्विक प्रतियोगिता का आयोजन

215
0
Organization of state-level cultural festivals and Bauddhik (intellectual) competition

मध्यभारत | विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजनानुसार सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा. विद्यालय अशोकनगर में प्रांत स्तरीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 07 अक्तूबर किया गया। इस प्रतियोगिता मेें विद्याभारती मध्यभारत प्रांत के 05 विभागों (शिवपुरी, ग्वालियर, राजगढ़, भोपाल, नर्मदापुरम) के 16 जिलों के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के 450 प्रतिभागी छात्र/छात्रा एवं 50 संरक्षक शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने सहभाागिता की।

संस्कृति महोत्सव में प्रशंमंच, प्रथमाक्षरी, व्यक्तिगत गीत, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकला, गीतापाठ, एकल भजन, कथा-कथन, तात्कालिक भाषण, तबला वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, मूर्तिकला, स्वरचित कविता, वन्देमातरम् आदि लगभग 18 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि रघुवंशी, प्रियकांत माथुर, जयमण्डल यादव, समिति कोषाध्यक्ष विभाग समन्वयक विभाग समन्वयक गुरूचरण गौड़ ब्रह्मदेव शर्मा विद्यालय के शिक्षक, प्रतिभागी छात्र/छात्रा आदि की उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उद्घाटन सत्र में कहा कि केवल विद्याभारती द्वारा पूरे भारत वर्ष में इस प्रकार की बौद्विक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस प्रकार की संस्कृति महोत्सव एवं बौद्विक प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र/छात्राओं को अपनी भारतीय संस्कृति से जोड़ना है सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से न खेलते हुये आनंद से साथ सभी अपनी विधाओं का प्रदर्शन करें।

और पढ़ें : अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here