छत्तीसगढ़ | वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में चलने वाली जनजाति क्षेत्र की शिक्षा के अंतर्गत सरस्वती शिक्षा केंद्र (एकल आचार्य) संकुल केंद्र रजगामार, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़) के छात्र / छात्राओंका एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
उद्घाटन समारोह में श्री चन्द्र किशोर श्रीवास्तव (प्रांतीय सचिव वनांचल शिक्षा सेवा न्यास छत्तीसगढ़), श्रीमती रुपेश्वरी राठिया (सरपंच कोरकोमा ग्राम पंचायत), श्री उमेश्वर सोनी (संकुल प्रभारी) मंच में विराजमान थे।
रजगामार संकुल के अंतर्गत 13 केंद्रों से 127 प्रतिभागी छात्र उपस्थित थे।
और पढ़ें : अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला