Home समाज परिवर्तन नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

307
0
Free Health Camp

सिक्किम । गांधी जयन्ती पर नेशनल मेडिकॉस आर्गेनाइजेशन ने सरस्वती विद्या निकेतन, पाचेखानी, पाकयोग, पूर्व सिक्किम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विद्यार्थी वर्ग, अभिभावकगण, समिति के सदस्य एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

आयोजन में विद्यालय के सह प्रधानाचार्य श्री तुलसी शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति एवं अचार्यों ने सहयोग किया। सिक्किम प्रदेश की स्वतंत्रता सेनानी हेलेन लेप्चा की स्मृति में आयोजित हेलन लेप्चा स्वास्थ्य सेवा यात्रा शिविर में डाक्टर मिरिनमॉय अधिकारी, सचिव नेशनल मेडिकॉस आर्गेनाइजेशन पश्चिम बंगाल एवं डॉक्टर दीपेंद्र ओली, डुगालाखा, पूर्व सिक्किम का विशेष योगदान रहा।

और पढ़ें : अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here