फतेहपुर | 15-16 सितम्बर | सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज वीआईपी रोड में बालिका शिक्षा बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेखा चूडासमा (अखिल भारतीय बालिका शिक्षा संयोजिका) ने बताया कि बालिकाएं किस प्रकार शिक्षित एवं संस्कारिक हो एवं माता पुत्री गोष्ठी में माताएं एवं पुत्रियों की समस्याओं को सुना और उसका समाधान कैसे हो उसके बारे में बताया। श्री हेमचन्द्र क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने परिवार प्रबोधन के विषय में विस्तार से आचार्य बहनों को जानकारी दी।
और पढ़ें :अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला