Home खेलकूद 34वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स)

34वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स)

295
0
34th Akhil Bhartaiya Sports Festival (Athletics)

खेलों में भी करियर की असीम संभावनाएं- राज्यपाल

माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा महाराजा स्टेडियम, बेतिया में ‘34वाँ अखिल भारतीय खेलकूद (एथलेटिक्स) समारोह, 2023’ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद में अनुशासन और संस्कारों का काफी महत्व है। विद्या भारती विगत अनेक वर्षों से विद्यार्थियों को सुसंस्कारित बनाने हेतु प्रयत्नशील है।

बेतिया। विद्या भारती का 34वां राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स) 4-8 नवंबर 2023 तक सरस्वती विद्या मंदिर के आतिथ्य में शहर महाराजा स्टेडियम में आयोजित किया गया। खेलकूद समारोह का उद्घाटन करते हुए बिहार के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि खेलकूद में असीम संभावनाएं हैं। इसमें भी बच्चे करियर बनाकर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। विद्या भारती के विद्यालयों में शिक्षा के साथ अनुशासन, शिष्टाचार, संस्कार भी सिखाया जाता है। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांतों से 850 खिलाड़ी छात्र, 150 संरक्षक, आचार्य एवं 120 निर्णायक शामिल रहे। अध्यक्षता विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष श्री रंजीत कुमार वर्मा ने की।

34th Akhil Bharatiya Sports Festival (Athletics)

खेलकूद समारोह का प्रस्तावना उद्बोधन विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री हेमचंद्र ने किया। विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री श्री ब्रह्माजी राव ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन लोक शिक्षा समिति बिहार की अध्यक्ष डॉ. सुधा बाला ने किया। इस मौके पर बिहार क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव श्री नकुल कुमार शर्मा, विद्या भारती दक्षिण बिहार के सचिव श्री प्रदीप कुमार कुशवाह, विद्या भारती झारखंड के सचिव श्री अजय तिवारी, राष्ट्रीय खेलकूद आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रवीर चक्रवर्ती, गांधी दर्शन एवं स्मृति समिति, नई दिल्ली के निदेशक डॉ. ज्वाला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें : विद्यालय द्वारा स्थापित अटल टिंकरिंग लैब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here