उत्तराखण्ड| पं० महेशानन्द नौटियाल पं० गोविन्द प्रसाद नौटियाल स्मृति समिति नन्दप्रयाग जिला चमोली (उत्तराखण्ड) पवित्र ‘केदारखण्ड के ग्रन्थ प्रकाशक एवं शिक्षा प्रसारक स्व महेशानन्द नौटियाल जी की स्मृति में पं० महेशानन्द नौटियाल शिक्षा एवं साहित्य प्रसार सम्मान 2023 विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उत्तराखण्ड द्वारा केदारखण्ड एवं मानसखण्ड में 568 विद्यालयों के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को संस्कारवान, सनातनी एवं राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत शिक्षा प्रदान करने के कीर्तिमान स्थापित करने पर संस्था को उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री मा० श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों से यह सम्मान सहर्ष प्रदान किया जाता है।
और पढ़ें : 34वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स)