Home मध्य भारत प्रान्त महानाट्य ‘हिंदवी स्वराज्य’ का मंचन

महानाट्य ‘हिंदवी स्वराज्य’ का मंचन

182
0
Staging of the great drama 'Hindavi Swarajya'

भोपाल। शारदा विहार आवासीय विद्यालय केरवा बाँध मार्ग भोपाल में हिंदवी स्वराज्य के 350 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में छत्रपति शिवाजी के जीवन चरित्र व युद्ध कौशल पर आधारित महानाट्य ‘हिंदवी स्वराज्य’ का मंचन किया गया। विद्यालय के 200 विद्यार्थियों ने तीन अलग-अलग मंचों पर महानाट्य की अद्भुत प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए घोड़े, मंच पर किले की प्रतिकृति, कार्यक्रम की थीम के अनुसार लाइट्स व विशिष्ट वेशभूषा का प्रयोग किया गया। अध्यक्षता शारदा विहार जनकल्याण समिति के अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्त ने की और मुख्य वक्ता विद्या भारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री श्री निखिलेश माहेश्वरी व विशेष अतिथि शारदा विहार जनकल्याण समिति के सचिव श्री सुधीर दाते रहे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री भालचंद्र रावले, क्षेत्रीय मंत्री श्री विवेक शेंडे,विशेष रूप से उपस्थित रहें।

और पढ़ें : 34वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here