Home जयपुर शिशु नगरी बाल मेले का आयोजन

शिशु नगरी बाल मेले का आयोजन

174
0
Shishunagari Children's Fair

परतापुर, राजस्थान। विद्या भारती संस्थान बांसवाड़ा की ओर से शिशु नगरी बाल मेला विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय परतापुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिवप्रसाद जी, सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोविंद जी, प्रांत सचिव किशन गोपाल जी, सह प्रांत सचिव मानेंग जी पटेल, प्रांत उपाध्यक्ष प्रभुलाल जी कटारा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गढ़ी शंकरलाल जी प्रजापत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अरथूना सुरेश जी पाटीदार आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें : देश का ऐसा विद्यालय जहां सिखाई जा रही 23 भाषाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here