हैदराबाद | विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के तत्वावधान में “विमर्श निर्माण कार्यशाला” श्री शारदा धाम, बंदलागुड़ा जागीर, हैदराबाद में दो दिनों तक आयोजित की गई। विद्या भारती दक्षिण मध्यक्षेत्र के कार्यक्रम सचिव मान्यश्री लिंगम सुधाकर रेड्डी ने कार्यक्रम का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के अध्यक्ष मान्यश्री डॉ. चमरथी उमामहेश्वर राव और विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के सचिव मान्यश्री अयाचितुला लक्ष्मण राव भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक एवं ऐतिहासिक विश्लेषक श्री राका सुधाकर राव ने पहले दिन दो किश्तों में विशेष भाषण दिया। श्री राका सुधाकर ने उदाहरणों और ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए एक विस्तृत भाषण दिया। कार्यशाला में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश दोनों राज्यों से चुने गए श्री सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्यों, शिक्षण कर्मचारियों, प्रचार विभाग और सोशल मीडिया विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया।