Home उत्तर असम ‘महाराज पृथु छात्रावास’ भवन का उद्घाटन

‘महाराज पृथु छात्रावास’ भवन का उद्घाटन

145
0
Inauguration of ‘Maharaja Prithu Hostel’ Building

गुवाहाटी | केंद्रीय मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने विद्या भारती बहुउद्देशीय शैक्षिक परियोजना में नवनिर्मित ‘महाराज पृथु छात्रावास’ भवन का उद्घाटन किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने भाषण में युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने के लिए विद्या भारती के कार्यों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को अपने काम से विश्व विजय करने के लिए स्वयं को सशक्त बनाना होगा। इसके लिए हमें शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करना होगा। मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हमें अपनी क्षमता, कौशल और शिक्षा का दायरा बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने इस कार्य में लंबे समय से संलग्न रहने के लिए विद्या भारती की सराहना की। अंत में, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आज दुनिया भर में सराहना की जा रही है। हमारे पास दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है। हमें बस अपना स्वाभिमान जगाने की आवश्यकता है। इसके लिए भारत केंद्रित और स्वाभिमानयुक्त शिक्षा की आवश्यकता है।

समारोह में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के संगठन मंत्री के.एन.रघुनंदन, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के सचिव डॉ. जगदींद्र रॉय चौधरी, विद्या भारती पूर्वोत्तर क्षेत्र के संगठन मंत्री डॉ. पवन तिवारी, विद्या भारती उत्तर असम प्रांत के संगठन मंत्री नीरव घेलानी और शिशु शिक्षा समिति, असम के साधारण सम्पादक कुलेंद्र कुमार भागवती समेत अन्य कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

और पढ़ें : माननीय दत्तात्रेय जी ने विद्या भारती पूर्वोत्तर संवाद का किया विमोचन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here