Home जयपुर एनईपी(NEP) 2020 के सफल कार्यान्वयन पर आठ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

एनईपी(NEP) 2020 के सफल कार्यान्वयन पर आठ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन

190
0

राजस्थान | विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान राजस्थान क्षेत्र द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू हुए दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आठ दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं क्रियान्वयन विमर्श का आयोजन किया गया। दिनांक 22 जुलाई से 29 जुलाई 2022 तक चले इस आयोजन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनेक पहलुओं पर देश के विख्यात प्रख्यात विद्वान-जनों ने सारगर्भित वक्तव्य दिय और प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में दिनांक 22 जुलाई 2022 को “राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में शिक्षकों की भूमिका” विषय पर आ. श्री रजनीश शुक्ल जी, मा. कुलपति, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा तथा आ. प्रो. राकेश भटनागर जी कुलपति, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान एवं पूर्व कुलपति,काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने अपने वक्तव्य दिए और प्रतिभागियों को शिक्षक की भूमिका के विषय में विस्तार से मार्गदर्शन दिया। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता डा. मंजू श्री सरदेशपांडे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान ने की तथा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति : दो वर्ष का लेखा-जोखा” विषय पर अपने विचार साझा किए।

“राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं मीडिया”, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं संस्कृत का सबंध,“मूल्य आधारित शिक्षा मॉडल: आवश्यकता एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन में इसकी उपयोगिता”, “भारतीय ज्ञान परंपरा एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020”, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन: चुनौतियां एवं सम्भावनाएं”, “अभिनव शिक्षण अध्यापन और पाठ्यक्रम संरचना”, “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन में शैक्षिक संस्थानों के नेतृत्व की भूमिका” विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित वक्ता थे – प्रो. विष्णुकांत चटपल्ली जी, कुलपति, कर्नाटक राज्य ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विश्वविद्यालय, गदग(बैंगलोर), डॉ. आशीष पुराणिक, मंत्री, विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय कार्यकारिणी तथा प्रो. संजय शर्मा, संयोजक,विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, राजस्थान जिन्होंने विषय पर बोलते हुए संस्थानों के नेतृत्व की इच्छाशक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संयोजन प्रो. संजय शर्मा, संयोजक,विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, राजस्थान ने किया, जो जयपुर स्थित जेईसीआरसी विश्वविद्यालय में डीन, रिसर्च के पद पर कार्यरत हैं तथा तकनीकी सहयोग विद्या भारती के पूर्व छात्र प्रिंस तिवारी एवं लालकृष्ण जी का रहा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण mynep तथा vbuss के फ़ेसबुक पेज पर भी हुआ। देश भर से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम को सुना और प्रतिभागिता की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here