मेरठ प्रान्त की ओर से किया गया सम्मान समारोह का आयोजन
गाज़ियाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा मान्यता प्राप्त और विद्या भारती से संबद्ध मेरठ प्रान्त के 14 जिलों में स्थित विद्यालयों के 77 विद्यार्थियों ने अपने जिलों में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा की टॉप टेन मेरिट में स्थान प्राप्त किया है। ऐसे छात्र-छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए विद्या भारती मेरठ प्रान्त की ओर से दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मन्दिर, नेहरू नगर, गाजियाबाद में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसके साथ ही सीबीएसई परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्या भारती द्वारा आयोजित सरस्वती प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. किशनवीर सिंह शाक्य, अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती व सदस्य लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश उपस्थित रहे। डॉ. किशनवीर ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह उपलब्धि हमारे लिए अन्तिम उपलब्धि नहीं होनी चाहिए बल्कि और ज्यादा मेहनत व लगन के साथ हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना योगदान दे सकें, ऐसा लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। इस अवसर पर गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा, गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग और मुरादनगर के विधायक अजीतपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
और पढ़ें :The Foundation Education – A Key Factor